Vijay Mallya की अपील UK High Court ने रद्द की,भारत प्रत्यर्पण के खिलाफ थी याचिका | वनइंडिया हिंदी

2020-04-21 2,155

Liquor businessman Vijay Mallya has lost a lawsuit in the UK High Court against the extradition order in India .. After losing the case, Vijay Mallya said he was 'disappointed' with the verdict, but would continue to take legal action as advised by his lawyers . The former owner of Kingfisher Airlines reiterated that he has offered to pay the outstanding loan amount to Indian banks, but that proposal has been rejected by banks.

शराब कारोबारी विजय माल्या भारत में प्रत्यर्पण के आदेश के खिलाफ ब्रिटेन के उच्च न्यायालय में मुकदमा हार गए हैं..केस हारने के बाद विजय माल्या ने कहा कि वो फैसले से ‘निराश' हैं, लेकिन अपने वकीलों की सलाह के अनुसार कानूनी उपाए जारी रखेंगे. किंगफिशर एयरलाइंस के पूर्व मालिक ने दोहराया कि उन्होंने भारतीय बैंकों को बकाया ऋण राशि का भुगतान करने की पेशकश की है, लेकिन उस प्रस्ताव को बैंकों ने खारिज कर दिया है.

#BritishHighcourt #VijayMallya

Videos similaires